नई पहल परियोजना के अंतर्गत जिला स्तरीय शिक्षा फोरम की बैठक का हुआ आयोजन*
1 min read
*नई पहल परियोजना के अंतर्गत जिला स्तरीय शिक्षा फोरम की बैठक का हुआ आयोजन*
एक्शनएड एसोसिएशन एवं आदित्या बिड़ला कैपिटल के तत्वावधान में संचालित नई पहल परियोजना के अंतर्गत आज दिनांक 28/11/2020 को जनपद बहराइच के चंदपुरा मार्ग स्थित कान्हा रेस्टोरेंट एवं गेस्ट हाउस में एक दिवसीय जिला स्तरीय नेटवर्क बैठक का आयोजन जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी रिजवान खान जी के अध्यक्षता में एवं जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता (सर्व शिक्षा अभियान) डॉक्टर अखिलेश शुक्ल तथा बाल संरक्षण अधिकारी की मौजूदगी में किया गया । *नई पहल परियोजना के जिला समन्वयक विजय कुमार शुक्ल ने बताया कि* आज होने वाली बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चो की शिक्षा से संबंधित एक मजबूत नेटवर्क बनाए रखना और निम्नलिखित बिन्दुओ पर चर्चा करना है।
*1.कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी एवं जागरूकता* |
*2 .इस वर्ष SHARDA अभियान के अंतर्गत चिन्हित किये गए (5+ to 14+) बच्चों के नामांकन के मुद्दे पे चर्चा | आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों को विद्यालय खुलने पर कैसे मुख्यधारा से जोड़ा जाये और इनकी शिक्षा सुनिश्चित की जाये* |
*3 .महामारी के बीच विद्यालय बंद होने पे भी बच्चों की शिक्षा कैसे जारी रखें* ।
*बाल श्रम उन्मूलन अभियान को सफल कैसे बनाया जाय*। *विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य इसमें किस तरह से सहयोग कर सकते है |*
*4 . CWSN दिव्यांग बच्चों का चिन्हीकरण एवं नामांकन तथा उनकी शिक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सके* |
*5 .चयनित 25 विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाने पर चर्चा*।
*बाल श्रम उन्मूलन अभियान के बारे में श्रम प्रवर्तन अधिकारी रिजवान जी* ने विस्तृत जानकारी प्रदान की।
*जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता अखिलेश जी ने विद्यालय प्रबंध समिति के दायित्वों और कर्तव्यों तथा शारदा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।*
बाल संरक्षण अधिकारी शिविका जी ने बाल अधिकारों पर गहन जानकारी प्रदान किया ।
सहायक जिला समन्वयक अब्दुल कादिर ने मानव तस्करी के रोक थाम के प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
फिर सहायक जिला समन्वयक पवन कुमार के द्वारा सभी लोग को धन्यवाद कहते हुए बैठक का समापन किया गया ।
आज की इस बैठक में प्रथम संस्था से अश्वनी एवं राकेश चौबे,नेहरू युवा केन्द्र से अकबर एवं हरी ओम, नई पहल परियोजना के प्रेरक,त्रिलोकी,
सोनम,शबनम शांति , विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, ग्राम नगरौर के प्रधान जी के साथ अन्य कई लोग मौजूद रहे ।